Home छत्तीसगढ़ आरईडी में स्वच्छता कार्यक्रम एवं कार्मिकों तथा श्रमिकों सम्मान समारोह आयोजित

आरईडी में स्वच्छता कार्यक्रम एवं कार्मिकों तथा श्रमिकों सम्मान समारोह आयोजित

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरईडी विभाग में दिनांक 29 मार्च 2023 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आरईडी के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी और ठेका श्रमिकों ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ ली। इसके पश्चात सुरक्षित कार्य करने और स्वयं के साथ साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखने वाले 12 ठेका श्रमिकों को सर्वोत्तम, अनमोल और दक्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

साई एंटरप्राइसेस के श्री राहुल को सर्वोत्तम पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही आरईडी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आरईडी के श्री टी के मुखर्जी, लालता प्रसाद दिवाकर, श्री धन सिंह चंद्राकार को पाली शिरोमणि तथा श्री छन्नुलाल, श्री ध्रुव कुमार, श्री छन्नुलाल, श्री केटा प्रसाद राव, श्री सुरेश कुमार बंजारे, श्री बेनी प्रसाद पटेल कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। अंत में सभी अधिकारी, कर्मचारी और ठेका श्रमिकों ने श्रमदान करते हुए आरईडी के पास साफ-सफाई की।

समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (आरईडी) श्री अशोक गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी को सुरक्षा के प्रति जागरूक होते हुए अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करना है। उन्होंने कार्यस्थल को साफ रखने और सभी को पीपीई का उपयोग करते हुए कार्य करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित कार्मिकों भी बधाई दी। समारोह में महाप्रबंधक श्री प्रशांत साहा, श्री आर गोपालकृष्णन व उप महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री भरत गोयल व कार्मिक अधिकारी सुश्री शालिनी चौरसिया द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts