Home खेल बीएसपी टीम ने जीता सेल स्तरीय “चेयरमेन्स ट्राॅफी फाॅर यंग मैनेजर्स” (सीटीवाईएम) उपविजेता का खिताब

बीएसपी टीम ने जीता सेल स्तरीय “चेयरमेन्स ट्राॅफी फाॅर यंग मैनेजर्स” (सीटीवाईएम) उपविजेता का खिताब

by Surendra Tripathi

हाल ही में सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में चेयरमैन ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2022-23 का सेल स्तरीय आयोजन किया गया। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों एवं सेल की अन्य सर्विसेस यूनिटो का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न इकाइयों के फाइनलिस्ट टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ने इस प्रतिष्ठित सेल स्तरीय प्रतियोगिता चेयरमैन ट्रॉफी फाॅर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2022-23 का उपविजेता का खिताब अपने नाम कर भिलाई का नाम रौशन किया। इस विजयी व ऊर्जावान टीम के सदस्य हैं एसएमएस-2 के सहायक महाप्रबंधक श्री संदीप साहू व नितिन अग्निहोत्री तथा प्रबंधक श्री विशाल श्रीवास्तव।

 इस सेल स्तरीय प्रतियोगिता में पात्रता हासिल करने हेतु संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। संयंत्र स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को एमटीआई, रांची में होने वाले सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्रता प्राप्त होती है।

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में सेल में 45 वर्ष की आयु तक के सभी कार्यपालक भाग लेने के पात्र होते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों में रीडिंग और प्रबंधन अवधारणाओं द्वारा उनके आत्म-विकास को प्रोत्साहित करना है। सेल स्तर पर विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक विदेशी इस्पात संयंत्र का 3 दिवसीय दौरा करने का अवसर प्राप्त होता है। सेल स्तर पर प्रथम उपविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 15,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक विदेशी इस्पात संयंत्र का 3 दिवसीय दौरा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस विजयी टीम को बीएसपी उच्च प्रबंधन ने बधाई दी है।

Share with your Friends

Related Posts