Home छत्तीसगढ़ बार एवं राॅड मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह

बार एवं राॅड मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह

by Surendra Tripathi

बार एवं राॅड मिल में दिनांक 04 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारभ में रोलिंग मिल गेट (खुर्सीपार गेट) में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान में मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया इसमें विभागीय कार्मिक एवं ठेका श्रमिकों बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित समूह ने सड़क सुरक्षा नारों की तख्ती के द्वारा कार्मिकों को जागरूक किया। तत्पश्चात यह समूह सुरक्षा रैली के रूप में परिणित होकर सिक्योर भवन तक मार्च की। इस रैली में विभागीय महिला कर्मियों ने भी बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।

सिक्योर भवन सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का विधिवत उदघाटन, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए श्री पवन साहू के द्वारा सभी उपस्थित समूह को सुरक्षा शपथ दिलाई गयी। श्री मुकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं सुरक्षा शपथ में सम्मिलित बिंदुओं को अक्षरशः अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु सभी उपस्थित कर्मियों को संकल्पित किया। श्री गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा से समझौता करके एक टन का भी उत्पादन मंजूर नहीं है। उन्होंने बीआरएम् द्वारा 500 दिन से ज्यादा दुर्घटना रहित दिवस के लिए सभी को बधाई दी|

विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री शकील अहमद खान ने बीआरएम में विगत वर्ष के सुरक्षा संबंधी उपलब्धियों को रेखांकित किया। मुख्य महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने एक नयी परंपरा कि शुरुवात करते हुए विभाग में कंधे से कंधा मिला कर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को भी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सम्मान करने का निर्णय लिया और सुरक्षित कार्यप्रणाली से कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को सम्मान स्वरुप स्मृति चिन्ह भेंट की।

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण श्री एस के बेहरा, श्री के के ठाकुर, श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, श्री आशीष, श्री शाश्वत महंती तथा वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या मे कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts