Home छत्तीसगढ़ हिर्री के ग्राम पंचायत इंद्रपुरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

हिर्री के ग्राम पंचायत इंद्रपुरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

by Surendra Tripathi

सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के तहत परिधीय गांवों में चिकित्सा शिविर आयोजित करने की कड़ी में दिनांक 04 मार्च 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के हिर्री खदान द्वारा ग्राम पंचायत इंद्रपुरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। इस शिविर को लेकर ग्रामीणों में बड़ा उत्साह देखा गया और 130 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया।

इसमें सीएसआर प्रमुख के रूप में उपस्थित उप महाप्रबंधक (हिर्री) श्री छत्रधारी एवं सीएसआर कमेटी के सदस्य श्री पार्थ चटर्जी द्वारा ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आयोजन की निर्बाध व्यवस्था की गयी। इस शिविर में चिकित्सक के रूप में उपस्थित डाॅ उपाध्याय ने अपने चिकित्सा स्टाफ के साथ मिलकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं का चिकित्सकीय परीक्षण कर मुफ्त में दवाईयां वितरित की।

इस अवसर पर गांव के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की।

Share with your Friends

Related Posts