निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
विगत दिनों बी.ई.एम.एल लिमिटेड, भिलाई द्वारा आयोजित नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बीएसपी विस्तार कार्यालय के सभागार में किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय था “राष्ट्र निर्माण में बी.ई.एम.एल मशीनों का योगदान”। यह कार्यक्रम श्री ओंकार नाथ, जिला प्रबंधक बी.ई.एम.एल. लिमिटेड, भिलाई, की अगवाई में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) श्री आर के श्रीवास्तव उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र, एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग उपस्थित थे।
आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) श्री आर के श्रीवास्तव ने विषय को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि बी.ई.एम.एल लिमिटेड ने अपनी स्थापना के आरंभिक दिनों से लेकर आज पर्यंत अनवरत रूप से राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान दिया है, जो रक्षा व एरोस्पेस सम्बंधित उपकरणों, खनन व निर्माण सम्बंधित उपकरणों, रेल व मेट्रो उपकरणों सम्बंधित है। इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक कार्मिक को गर्व की अनुभूति देता है तथा राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर राष्ट्र के प्रति अपना श्रेष्ठतम योगदान अर्पित करने को प्रेरित करता है।
निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे प्रथम श्री अदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, एनएसपीसीएल, भिलाई, द्वितीय श्री अंजनी द्रिवेदी, कनिष्ठ सहायक स्टाफ, बीएसपी, भिलाई, तृतीय श्री हरीश बैतुले, मास्टर ऑपरेटर, बीएसपी, भिलाई, सांत्वना पुरस्कार, श्री अनिल कुमार अग्रवाल, एमओसीटी, बीएसपी, भिलाई, श्री सुशांत बलदेव, बीएसपी, भिलाई, श्री रविन्द्र निर्मलकर, प्रबंधक, बीएसपी, भिलाई, श्रीमती दिशा सोंटेके, वरिष्ठ प्रबंधक, मेकॉन लिमिटेड, श्री अक्षय कुमार सामल, एनएसपीसीएल, भिलाई।
टोकन पुरस्कार विजेता रहे श्री सतीश सदाशिव मोकल, वं. फोरमेन/समय पालक, श्री पी आर साहू, वरिष्ट सांख्यिकी अधिकारी, एनएसओ, दुर्ग, श्री अपु बेहेरा, एसीटी, बीएसपी, भिलाई, श्री मोहम्मद रफीक, सीआईएसएफ, श्री संतोष पराशर, बीएसपी, भिलाई।
प्रतिभागिता के निर्णायकगण थे श्री संदीप गुप्ता, महाप्रबंधक (सतर्कता) सेल-बीएसपी, सुश्री पारमिता महान्ति, उप महाप्रबंधक, सेल-सीईटी एवं श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र।
पुरस्कार वितरण समारोह को सफल बनाने में बी.ई.एम.एल. लिमिटेड, जिला कार्यालय, भिलाई टीम के सदस्य श्री सनोज के, श्री विरेन्द्र सुखेन्द्र सिंह, श्री आर दुरैराज, श्री दीपक धवारदे, श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों सहित बी.ई.एम.एल. लिमिटेड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं सपोर्टिंग स्टाफ उपस्थित थे।