Home खास खबर ‘रेलवे का निजीकरण’ नहीं होगा-रेल मंत्री

‘रेलवे का निजीकरण’ नहीं होगा-रेल मंत्री

by Surendra Tripathi

दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे के सामरिक महत्व एवं उसकी जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है कि ‘रेलवे का निजीकरण’ नहीं होगा। लोकसभा में श्रीकांत एकनाथ शिंदे एवं कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए रेल मंत्री ने कहा, ‘‘ रेलवे का स्वरूप सामरिक प्रकृति का है और इसकी अपनी जटिलताएं हैं। रेलवे के सामरिक स्वरूप को देखते हुए सरकार ने स्पष्ट निर्णय लिया है कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जायेगा।’’ उन्होंने कहा कि इसलिये रेलवे स्टेशनों का विकास बुनियादी तौर पर सरकार के कोष से ही किया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts