Home देश-दुनिया भारत G20 अध्यक्षता की सराहना की WHO के अधिकारियों ने

भारत G20 अध्यक्षता की सराहना की WHO के अधिकारियों ने

by Surendra Tripathi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक अधिकारी ने जी20 ‘हेल्थ वर्किंग ग्रुप’ (स्वास्थ्य कार्य समूह) की बैठक में भारत की अध्यक्षता को ‘‘इतिहास का बेहतरीन क्षण’’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बुलंद होगी। डब्ल्यूएचओ की विशेष दूत (एसीटी-एक्सीलरेटर) अयोदे अलकिजा ने कहा कि वह ग्लोबल साउथ सहयोग को देखने की इच्छुक हैं जिसे नई विश्व व्यवस्था में साथ लाया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह प्रक्रिया निश्चित रूप से इसमें मदद करेगी।

Share with your Friends

Related Posts