70
मुंबई। मुंबई जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच का ‘एक्सेल’ (गाड़ी के दो पहियों को जोड़ने वाली छड़) बृहस्पतिवार को गर्म होकर लाल हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने उसे करीब दो घंटे तक मनमाड स्टेशन पर रोके रखा। मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन को ‘एक्सेल’ के गर्म होने को लेकरकोच को बदलने के लिए सुबह 11 बजकर पांच मिनट से दोपहर एक बजकर पांच मिनट तक रोके रखा गया। उनके मुताबिक, बोगी के ‘एक्सेल’ का तापमान बढ़ा गया और यह लाल हो गया तथा इसे ट्रेन के परिचालन के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है।