Home देश-दुनिया दिल्ली नगर निगम के लिए वोटिंग खत्म, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे

दिल्ली नगर निगम के लिए वोटिंग खत्म, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे

by Surendra Tripathi

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर की शाम 5.30 बजे खत्म हो गया है। दिल्ली नगर निगम की 250 वार्ड सीटों पर बड़ी संख्या में मतदान हुआ है। जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हुआ था। खास बात रही की मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।मतदान करने के लिए मतदाता काफी उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचते दिखे। चुनाव आयोग ने बूथों पर सुरक्षा के चाक-चौबंध बंदोबस्त किए थे। माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच अहम लड़ाई देखने को मिली है। बता दें कि नगर निगम की सत्ता बीचे 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के हाथ में है। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी से भी सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर मिली है।

Share with your Friends

Related Posts