भिलाई इस्पात संयंत्र में विगत 9 अक्टूबर, 2018 को कोक आोवन गैस पाईप लाईन दुर्घटना में इस्पात बिरादरी के शहीद सदस्यों को आज 9 अक्टूबर, 2022 को संयंत्र परिसर में राईजिंग भिलाई उद्यान में निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र श्री अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में इस्पात बिरादरी के सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनि कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ. ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुकोपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डाॅ. एस रविन्द्रनाथ, आॅिफसर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबधकगण, महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके साथ ही एस टी/ एस सी एसोसियेशन के श्री आनंद रामटेके, भिलाई इस्पात श्रमिक संघ (बी एम एस) के अध्यक्ष श्री इंद्रमणि मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेन्ना केशवलू, महामंत्री श्री रविशकर सिंह, इंटक से संजय साहू और पूरण वर्मा, इस्पात श्रमिक मंच से श्री शोख महमूद, हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (सीटू) से श्री योगेश सोनी व अजय सोनी, बी एस पी वर्कर्स यूनियन के श्री िशव बहादुर सिंह, श्री टी बी राव, स्टील वर्कर्स यूनियन के श्री नंद किशोर गुप्ता, एक्टूक से श्री श्यामलाल साहू, शारदा गुप्ता सहित यूनियन के अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
प्रारंभ में इस्पात बिरादरी के शहीद सदस्यों का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी कड़ी में उपस्थित इस्पात बिरादरी के सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) श्री अजय तालू ने सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके उपरांत निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित सभी कार्यपालकों ने राईजिंग भिलाई उद्यान में वृक्षारोपण किया।
महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह ने कार्यक्रम का समन्वय किया और कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियों सेन ने किया।