मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि खेलों में परिणाम के लिए खिलाड़ियों को एकलव्य की तरह एकाग्र होने पड़ेगा और टीम भावना से काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टीम वर्क से परिणाम कई गुना बढ़ जाता है और टीम भावना खेल ही नहीं, समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है। यहां अमिताभ बच्चन खेल परिसर (पूर्व में म्योहॉल) के स्वर्ण जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “वैश्विक मंच पर किसी देश के सामर्थ्य की तुलना जिन चीजों से की जाती है, खेल उनमें से एक है।” उन्होंने कहा, “आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत प्रत्येक क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उनमें खेल क्षेत्र भी शामिल है जो पहले उपेक्षित था। प्रयागराज में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार अकेले प्रयागराज में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।”
खेल ही नहीं, समाज और राष्ट्र निर्माण में भी टीम भावना महत्वपूर्ण: योगी
73
previous post