Home खास खबर कांटेक्ट का 12 वां रक्तदान शिविर संपन्न

कांटेक्ट का 12 वां रक्तदान शिविर संपन्न

by Surendra Tripathi

*128 यूनिट रक्त एकत्र किया गया*
“कांटेक्ट” कनेक्ट टू एक्ट एक सामाजिक सरोकार के लिए प्रतिबद्ध संस्था है जो अपने अनेक सेवा कार्यकलापों के अलावा प्रतिवर्ष  स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। इस बार रक्तदान का 12 वां शिविर 2 अक्टूबर, 2022 रविवार को सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक स्टील क्लब, सेक्टर-8, भिलाई मे संपन्न हुआ । प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी रेड क्रॉस जैसी विश्वसनीय संस्था ने रक्त संचयन में अपना योगदान दिया। रक्तदान के साथ-साथ शिविर में ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई थी ।
इस बार 128 यूनिट रक्त संचयन हुआ,सी आई एस एफ के जवानों के अलावा महिलाओं और युवावर्ग ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
शिविर के आयोजन के दौरान कोविड संबंधी नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया  गया । संस्था प्रमुख शिखर तिवारी ने रेड क्रॉस, सीआई
एसएफ, टीम सिमर, राजेश नगरिया तथा सभी सहयोगियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।

Share with your Friends

Related Posts