Home छत्तीसगढ़ राधास्वामी नगर में नवरात्रि पर्व की धूम

राधास्वामी नगर में नवरात्रि पर्व की धूम

by Surendra Tripathi

रायपुर – राधास्वामी नगर में माँ दुर्गा नवरात्रि पर्व बहुत ही आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया ,सार्वजनिक दुर्गोत्सव राधास्वामी नगर जन विकास समिति द्वारा व कालोनीवासियों के सहयोग से 9 दिन पर्व की रौनक देखते ही बनती थी ,सुबह शाम आरती के साथ भजन ,डांडिया व विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे पुरे राधास्वामी नगर का माहौल भक्तिमय हो गया | अष्ट्मी हवन एवं नवमी में कन्या भोज के साथ भंडारा (प्रसाद) का आयोजन किया गया | जिसमें कालोनीवासियों के साथ- साथ आस पास के रहवासियों ने भी अधिक संख्या में प्रसाद ग्रहण किया और मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शारदीय नवरात्रि पूरे नौ दिनों का यह धार्मिक पर्व बहुत ही पवित्र माना जाता है जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है और सभी अपने-अपने तरीके से माँ भगवती का स्वागत करते हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि मनाने का अलाग-अलग तरीका होता है लेकिन सबका उद्देश्य एक ही होता है ‘माँ भगवती को प्रसन्न करना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना’। नवरात्रि को मनाने का सबका तरीका अलग होता है लेकिन इसकी धूम पूरे नौ दिनों हर तरफ रहती है, चारों ओर इनकी धूम देखने लायक होती है।

Share with your Friends

Related Posts