Home दुर्ग/भिलाई बीएसपी के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में लगातार 1000 दुर्घटना मुक्त दिवस सम्पन्न

बीएसपी के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में लगातार 1000 दुर्घटना मुक्त दिवस सम्पन्न

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सुरक्षा संवर्धन हेतु निरन्तर प्रयास किया है। इन प्रयासों के सुखद परिणाम दिखाई देने लगे हैं। संयंत्र के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग ने ऐसा ही एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। जिससे तहत विभाग ने लगातार 1000 दुर्घटना मुक्त दिवस सम्पन्न करने में सफलता पायी है।

विदित हो कि इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग संयंत्र के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेसेस्, स्टील मेल्टिंग शाॅप्स, सभी मिल्स, सिंटरिंग प्लांट, पीबीएस तथा आरएमपी सहित संयंत्र के अन्य सहायक इकाइयों एवं शाॅप्स की प्रक्रिया और पर्यावरण मानकों को मापने, निगरानी और नियंत्रण रखने में चौबीसों घंटे पूरे संयंत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस विभाग में कार्यरत कार्मिक एवं अधिकारी तथा ठेका श्रमिक, विभिन्न शाॅप्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तथा पुरानी इकाइयों और माॅडेक्स इकाइयों के प्रिवेंटिव मेंटेनेंस और ब्रेकडाउन कार्यों में भाग लेने के लिए सदैव अलर्ट मोड पर रहते हैं।

विभाग के सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग अपने कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से सुरक्षा प्रषिक्षण तथा सुरक्षा मूल्यांकन, योग सत्र, परामर्श सत्र का आयोजन करता आ रहा है। इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग ने अपने विभिन्न गतिविधियों का सुरक्षित संचालन किया है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कई नई पहल का शुभारम्भ किया है। सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए  स्वयं को तैयार किया ताकि यहां कार्यरत कार्मिक नियरमिस मामलों से बचने के साथ ही किसी प्रकार के  दुर्घटनाओं के चपेट में न आए। विभाग ने सभी ठेका श्रमिकों को पीपीई कार्ड जारी करना प्रारंभ कर दिया है जो कि वर्तमान में बीएसपी में चल रहे सभी ठेका के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के प्राप्त होने पर आयोजित समारोह में सीजीएम इंचार्ज (एम एंड यू) श्री असित साहा और कार्यकारी सीजीएम (सेफ्टी एंड फायर सर्विसेज) श्री जी पी सिंह द्वारा 29 सितम्बर 2022 को 1000 दुर्घटना मुक्त दिन पूरा करने के लिए इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के सभी कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी श्री पी एन मरावी, श्री जोसेफ एम जॉय, श्री ए एम डैनी और अनुभाग प्रमुखों ने अपने कर्मचारियों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन डीएसओ श्री एसआर जटरेले, जीएम (इंस्ट्रूमेंटेशन) द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts