82
असम के रहने वाले अख्तर हुसैन लश्कर के खिलाफ एनआईए आतंकी संगठन अलकायद के साथ संबंधों को लेकर जांच कर रहा है। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। लश्कर पर युवाओं से मेल-मिलाप बढ़ाकर उनका ब्रेन वॉश करने का आरोप है। लश्कर का सबसे बड़ा हथियार सोशल मीडिया था। जिसमें वो युवाओं को ऐसे वीडियो दिखाता था कि भारतीय सेना मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है ताकि उनका ब्रेन वॉश किया जाए और फिर पक्का आतंकी बनाने के लिए उन्हें अपने आकाओं के कहने पर कश्मीर और अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में से किसी एक जगह भेज देता था। लश्कर यह काम काफी समय से कर रहा था। बता दें कि एनआईए ने इसे दो महीना पहले बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। यह वहां डिलीवरी ब्वॉय बनकर रह रहा था।