Home दुर्ग/भिलाई BSP : SMS-2 में विभागीय संचार मंच का आयोजन

BSP : SMS-2 में विभागीय संचार मंच का आयोजन

by Surendra Tripathi

ल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 के महाप्रबंधक श्री पी के मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में विभागीय संचार मंच का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री पी के मिश्रा ने एसएमएस-2 के उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता एवं सुरक्षा पर अपने उदबोधन में कहा कि हमें सुरक्षित कार्यप्रणाली के तहत ही कार्य करना है और उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करना है। आज हमने एनुवल बिजनेस प्लान (एबीपी) को महीनों एवं दिनों में औसतन रूप से विभाजित करके दैनिक लक्ष्य जो निर्धारित किये गये हैं उन्हें आप जैसे श्रमवीरों ने हासिल किया है। आप लोगों ने उत्पादन, उत्पादकता तथा गुणवत्ता में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं और अपने साथ-साथ एसएमएस-2 का भी नाम रौशन किया हैं। आप लोग चुनौतियों को अवसर में बदल कर लक्ष्यों को पूरा करते रहे हैं, पूरी उम्मीद है कि आप लोग एक दिन अपने वार्षिक लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक श्री सौरभ जैन ने एसएमएस-2 में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हर दिन सुरक्षा को तन-मन से अपनाना है। सुरक्षा सर्वोपरि है और हम सबको सजग रहना है। हमें यह नहीं सोचना है कि सुरक्षा अधिकारी नहीं देख रहा है या नही कह रहा तो काम चला लेते हैं। यही मानसिकता एक दिन दुर्घटना कारण बनती है।

महाप्रबंधक श्री दीपक गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसएमएस-2 के उत्पादन का ही भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में मुख्य रोल रहेगा। हमें आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहना है। हम सब सक्षम एवं अनुभवी लोग हैं आप जैसे कर्मवीरों के श्रमसाधना से सभी चुनौतियों से सक्षमता से निबटेंगे तथा लक्ष्य को हासिल करके रहेंगें।

कार्यक्रम में विभागीय संचार मंच के माध्यम से एसएमएस-2 के एबीपी, सुरक्षा, शून्य दुर्घटना लक्ष्य, नये सर्कुलर, पक्र्स, क्यू आर कोड, यूएएन नामिनेशन, कोविड-19 से बचाव व सावधानियां, वैक्सीनेशन, विभिन्न वर्गोे में प्राप्त सम्मान सहित कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में एसएमएस-2 के कर्मचारियों सहित कार्मिक विभाग की ओर से अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री कालीदास बघेल, श्री संदीप कुमार साहू, श्री नरेन्द्र कुर्रे, सुश्री प्रियंका राज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में एसएमएस-2 के कार्मिकगण उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts