भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग और पर्यावरण प्रबंधन विभाग ने आज नेवई क्षेत्र में हरेली जगार के अवसर पर 111 पौधे लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री तपन सूत्रधार तथा कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय ने पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री एस वी नंदनवार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोइत्रा, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री संजय शर्मा, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के सी त्रिपाठी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री अनुपम स्वरूप, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डाॅ जी के दुबे, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के के यादव, श्री डी के चन्द्राकर, वन विकास निगम से डीएम श्री आर ए पाठक, डिप्टी डीएम श्री होमलाल साहू और पीआरओ श्री देवेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने 4 वर्ष पूर्व 39 हेक्टेयर में लगाये गये 97500 पेड़ों का निरीक्षण भी किया। यह वृक्षारोपण भिलाई इस्पात संयंत्र ने वन विकास निगम के माध्यम से करवाया था अब यह पेड़ बड़े और स्वस्थ हो चुके है तो इनको हस्तांरित करने की प्रक्रिया की जानी है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रतिवर्ष काफी संख्या में वृक्षारोपण का कार्य वन विकास निगम के माध्यम से करवाता है।