144
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,279 नये मामले सामने आये हैं. वहीं इसी दौरान 18,143 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है जबकि कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,38,88,755 हो चुके हैं और एक्टिव केस 1,52,200 हैं.दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नये मामले सामने आये और महामारी से एक मरीज की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गयी है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है.