“आजादी का अमृत महोत्सव” के क्रम में इस्पात मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप “आइकॉनिक वीक” के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा “राष्ट्र निर्माण में सेल का योगदान” विषय पर संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को विगत दिनों मानव संसाधन विकास केन्द्र के प्रथम तल सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कार वितरित किये गये। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल एवं वायर रॉड मिल) श्री अजय बेदी उपस्थित रहे।
आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल एवं वायर रॉड मिल) श्री अजय बेदी ने निबंध प्रतियोगिता के विषय को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि सेल ने अपनी स्थापना के आरंभिक दिनों से लेकर आज पर्यंत अनवरत रूप से राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान दिया है। “आजादी के अमृत महोत्सव” वर्ष में इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक कार्मिक को गर्व की अनुभूति देता है तथा राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर राष्ट्र के प्रति अपना श्रेष्ठतम योगदान अर्पित करने को प्रेरित करता है।
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल हैं-प्रथम-सुश्री ऋचा अवस्थी, प्रबंधक (अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला), द्वितीय-श्री स्वराज झोड़े, प्रबंधक (पावर एण्ड ब्लोइंग स्टेशन), तृतीय-श्री किशोर कुमार नशीने, (सीएमओसीटी) आरएमपी-3 तथा सांत्वना पुरस्कार-श्री नगीना यादव, सीनियर ओसीटी (रेल व स्ट्रक्चरल मिल), सुश्री जया तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) तथा श्री विटेश्वर नाथ, सहायक प्रबंधक (एसपी-3)।
पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (शिक्षा), सुश्री शिखा दुबे, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास विभाग) श्री अमूल्य प्रियदर्शी एवं पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।