सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में “आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के तहत सर्कुलर इकोनॉमी की ओर बढ़ने की थीम को चिह्नित करने के लिए भिलाई टाउनशिप में आज दिनांक 05 जुलाई, 2022 को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
टाउनशिप विभाग द्वारा प्लास्टिक बैग हटाने का अभियान चलाया गया जिसमें टाउनशिप के अधिकारियों, खिलाड़ियों और पैदल चलने वालों राहगीरों ने भी अपनी जनभागीदारी दी। इन्होंने अपना बाजार के पास के क्षेत्र को साफ कर प्लास्टिक मुक्त किया।
महाप्रबंधक प्रभारी (टाउनशिप), श्री के सी त्रिपाठी, महाप्रबंधक (टीएसडी), श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक (बागवानी), डॉ जी के दुबे, उप महाप्रबंधक (बागवानी), डॉ एन के जैन, उप महाप्रबंधक (टीएसडी), श्री के के यादव सहित टीएसडी विभाग के अन्य अधिकारी, टाउनशिप के कार्मिक, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और कबड्डी के खिलाड़ी अपना बाजार, सिविक सेंटर, भिलाई के पास एकत्र हुए और परिसर को पॉलीथिन मुक्त कर साफ बनाया।
नगर सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने 05 जुलाई, 2022 को टाउनशिप में बोरिया गेट के पास विश्राम सुविधाओं का निरीक्षण किया। यह एक नई सुविधा विकसित की जा रही है जिसका उपयोग बोरिया गेट में आने वाले और बाहर जाने वाले भारी वाहनों के चालकों और सहायकों द्वारा किया जा सकेगा। इस विश्राम गृह में पीने के पानी, नहाने और शौचालय की सुविधा है। यह भिलाई टाउनशिप में गुणवत्ता और परिवेश के मामले में नवीनतम मानकों के साथ एक आधुनिक सुविधा है। यह विश्राम गृह की सुविधा सभी के लिए चौबीसों घंटे उपयोग हेतु उपलब्ध होगी।
‘स्विच टू स्टील’ थीम वाली चलित प्रदर्शनी ने 05 जुलाई, 2022 को भिलाई के सबसे पुराने स्कूल भिलाई विद्यालय का दौरा किया। स्कूलों में स्टील में स्विच करने की अपील के साथ पैम्फलेट वितरित किए गए और बच्चों द्वारा पॉलीथिन को त्यागने का संकल्प लिया गया। इसके पश्चात मोबाइल वैन ने भिलाई में सीएसआर विभाग के कार्यालय से मॉडल स्टील गांव डूमरडीह, डुंडेरा, गनियारी सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। प्लास्टिक के एकल उपयोग से बचने हेतु गांवों में पोस्टर व पर्चे वितरित किए गए। मोबाइल वैन टाउनशिप, आसपास के गांवों और खनि नगरों में भी भ्रमण करेगी।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हाल ही में नेवई में सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर (एसएलआरएम) की स्थापना पर्यावरण स्थिरता की दिशा में प्रयासों को मजबूत करने हेतु की गई थी। 07 जनवरी, 2022 को एसएलआरएम सेंटर द्वारा पहली बार छह टन प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल किया गया और ग्रेनुअल्स में परिवर्तित कर रवाना किया गया था। आज दिनांक 05 जुलाई, 2022 को एसएलआरएम सेंटर की सुविधाओं का टाउनशिप और पर्यावरण प्रबंधन विभाग की एक संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस संयुक्त टीम में मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोइत्रा और उनकी टीम तथा टाउनशिप के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे।
संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग की टीम ने एफ्लूएंेट ट्रीटमेंट प्लांट के सी-आउटलेट का निरीक्षण किया। इस टीम में श्री डी एल मोइत्रा, सुश्री उमा कटोच, श्री के प्रवीण, श्री वी के पाठक और जल प्रबंधन विभाग के श्री संदीप मिश्रा के साथ मेसर्स ईफवा के प्रतिनिधी शामिल थे।