भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय द्वारा आगामी 04 से 10 जुलाई, 2022 तक स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड के सभी इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में आईकाॅनिक वीक के आयोजन किये जाने का निर्देश है। इस्पात नगरी भिलाई में 04 से 10 जुलाई, 2022 तक आईकाॅनिक वीक का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के तहत 04 जुलाई, 2022 को प्रातः 9.30 बजे संयंत्र के सीएसआर विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी एक चलित प्रदर्शनी को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह प्रदर्शनी इस्पात नगरी, खनि नगरी और आस-पास के गांवों में भ्रमण करेगी।
इस आयोजन के तहत क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कलामंदिर में दिनांक 04 जुलाई, 2022 सोमवार को संध्या 7.30 बजे से संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती साहू द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह पर निर्मित फिल्म दिखायी जायेगी और एक पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। साथ ही भिलाई-3 काॅलेज के पूर्व प्रोफेसर श्री किशोर कुमार अग्रवाल, स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के योगदान पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के राष्ट्रीय स्तरीय कार्मिक कलाकार गीत, गज़ल व फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। विविध गीत संगीत पर आधारित ये रंगारंग कार्यक्रम संध्या 07.30 बजे से आयोजित है। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है। आईकाॅनिक वीक पर होने वाले इस विशेष आयोजन में दर्शक सपरिवार सादर आमंत्रित है।