Home दुर्ग/भिलाई भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व योग दिवस मनाया गया

भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व योग दिवस मनाया गया

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 21 जून, 2022 को विश्व योग दिवस की शुरुआत भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों और शिक्षकों द्वारा और भिलाई निवास में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योग अभ्यास के साथ हुई। जहां छात्रों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा नेतृत्व किया गया, वहीं ज्ञान दर्शन योगाश्रम, सेक्टर-10, भिलाई के योग गुरु श्री अरुण पंडा के नेतृत्व में कार्यपालक निदेशकों और अन्य कर्मचारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह 7 बजे से भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), श्री तपन सूत्रधार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भिलाई निवास में प्रमुख आसनों, प्राणायाम और ध्यान के 45 मिनट के सत्र में अभ्यास किया।

योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह मस्तिष्क और शरीर की एकता को बनाये रखने में मदद करता है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला है। स्वास्थ्य और मानव हित के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।

Share with your Friends

Related Posts