Home दुर्ग/भिलाई BSP: T&D विभाग के कर्मचारी “कर्म शिरोमणि” पुरस्कार से सम्मानित

BSP: T&D विभाग के कर्मचारी “कर्म शिरोमणि” पुरस्कार से सम्मानित

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन एवं डीजल संगठन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक (ट्रैफिक) सभागार में दिनांक 15 जून, 2022 को शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। “शिरोमणि पुरस्कार योजना” के अन्तर्गत माह मई-2022 में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य संपादित करने वाले विभाग के कर्मचारियों को “कर्म शिरोमणि पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (ट्रैफिक) श्री तीर्थंकर दस्तीदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री गोपीनाथ मलिक, श्री रिनोज कुमार सिंह, श्री जितेन्द्र  कुमार तथा वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) श्री एम डी रेड्डी सहित टी एंड डी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तीर्थंकर दस्तीदार ने माह मई-2022 के लिए चीफ मास्टर आॅपरेटर (पीपी यार्ड) श्री नंद लाल मौर्या एवं मास्टर आॅपरेटर (वर्क स्टेशन) श्री रणमीत सिंह को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनकी धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तीर्थंकर दस्तीदार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सम्मानित कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने हेतु सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कर्मचारी को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। इसके अन्तर्गत कर्मचारी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं कार्मिक की धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

Share with your Friends

Related Posts