Home दुर्ग/भिलाई भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय सर्जिकल सम्मेलन से प्रदेश के सर्जन हुए लाभान्वित

भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय सर्जिकल सम्मेलन से प्रदेश के सर्जन हुए लाभान्वित

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के सर्जरी विभाग एवं सर्जिकल क्लब दुर्ग-भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय वार्षिक सर्जिकल सम्मेलन सीजी एसीकाॅन-2022 का आयोजन दिनांक 17 अप्रेल, 2022 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। विदित हो कि प्रदेश के ख्याति प्राप्त सर्जनों का यह सफल आयोजन बीएसपी के सर्जरी विभाग ने 12 वर्ष पश्चात आयोजित किया है।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। श्री दासगुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाॅ संजीव इस्सर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन आॅफ सर्जन आॅफ इंडिया (एएसआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डाॅ सिद्देश जी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डाॅ संजय कुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही जेएलएन अस्पताल के सीएमओ द्वय डाॅ एम रविन्द्रनाथ व डाॅ प्रमोद बिनायके तथा एडीशनल सीएमओ, डाॅ प्रतिभा इस्सर विशेष रूप से मौजूद रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बीएसपी के सर्जरी विभाग के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के नाॅलेज शेयरिंग सम्मेलन से सर्जरी जगत में एक गुणात्मक संवर्धन संभव हो सकेगा। इसका चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कोविड के दौरान चिकित्सा बिरादरी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण चिकित्सा जगत का आभार माना। डॉक्टरों के योगदान को रेखांकित करते हुए विशेष रूप से कृतज्ञता प्रकट की।इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रदेश के करीब 150 सर्जनों ने भाग लिया।

Share with your Friends

Related Posts