Home छत्तीसगढ़ BMDC में लीडरषिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेषनल पर कार्यषाला सम्पन्न

BMDC में लीडरषिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेषनल पर कार्यषाला सम्पन्न

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के बीएमडीसी में 11 से 13 अप्रेल, 2022 तक एक विषेष कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला का विषय ‘लीडरषिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेषनल’ था। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक स्तर के 22 अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यषाला का उद्घाटन 11 अप्रेल, 2022 को प्रातः मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा के मुख्य आतिथ्य में और समापन संयंत्र के निदेशक प्रभारी,  अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यषाला के समापन समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (परियोजनाएं) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रषासन),  के के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा और कार्यक्रम के फैकल्टी सेल के पूर्व निदेषक एवं सीएमडी, इम्पेक्टस एक्जीम प्राइवेट लिमिटेड डाॅ शोएब अहमद और  विवेक एम एल्बेक्रूक, सीईओ एंड को-फाउंडर आॅफ लुईस एलन इंटरनेषनल इन इंडिया, महाप्रबंधक प्रभारी (एचआरडी)  संजय धर उपस्थित थे।

समापन समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा करते हुए  अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि आप सभी ने पूरी ऊर्जा के साथ इसमें भाग लिया है। कार्यक्रम बहुत अच्छा था, ऐसा मुझे ज्ञात हुआ है। आपने अपने कार्यक्षेत्र के लिए क्या प्लान किया है। उस पर चिंतन करें। तनावरहित अपने नियंत्रण में अपने कार्यक्षेत्र में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं। इस पर भी कार्य करें।

Share with your Friends

Related Posts