Home देश-दुनिया गुजरात: मोरबी में लगेगी भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति

गुजरात: मोरबी में लगेगी भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति

by Surendra Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण हनुमान जयंती के अवसर पर पीएम करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री कल गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।

हनुमानजी 4 धाम परियोजना के तहत देश भर में चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 प्रतिमाओं में से यह दूसरी प्रतिमा है। पीएमओ के मुताबिक भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है। इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति होगी जो पश्चिम दिशा में होगी। इसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है। इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है। पीएमओ ने कहा कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी आरंभ हो गया है।

Share with your Friends

Related Posts