Home दुर्ग/भिलाई संयंत्र बिरादरी ने डाॅ अम्बेडकर को अर्पित किए श्रद्धासुमन

संयंत्र बिरादरी ने डाॅ अम्बेडकर को अर्पित किए श्रद्धासुमन

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र के औद्योगिक संबंध विभाग, ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ एवं बीएसपी एससी/एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ अम्बेडकर भवन, सेक्टर-6 में 14 अप्रैल, 2022 को विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक एवं भारत के संविधान निर्माता डाॅ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), श्री मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा एवं बीएसपी एससी/एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार रामटेके विशेष रूप से उपस्थित रहेे।

मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा डाॅ अम्बेडकर के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि डाॅ अम्बेडकर एक महान व्यक्तित्व, विद्वान और कानूनविद् थे, जिन्हें भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि श्री अम्बेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जिसके माध्यम से सभी को एक जैसा एक अधिकार प्राप्त हुआ। सभी को संविधान का पालन करना चाहिए इसी से हम आज नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहे है। भारत सोने की चिड़ियां थी और भारत फिर सोने की चिड़ियां बनेगी। इसमें बाबा साहब अम्बेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान है। आज भारत विष्व गुरू बनने की कगार पर खड़ा है।

बीएसपी एससी/एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री आनंद राव रामटेके ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समन्वयन में आईआर विभाग के महाप्रबंधक श्री जे एन ठाकुर ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी व महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमति शिखा दुबे को बाबा साहेब अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित पुस्तके भेंट की गयी जिससे स्कूलों में बच्चों को बाबा साहब के जीवनी से अवगत कराया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) श्री बी एल चांदवानी, महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शीजा मैथ्यु एवं श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (डीआईसी सचिवालय) डी के जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एससी/एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, शिक्षा विभाग के सदस्य एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। श्री सुप्रियो सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Share with your Friends

Related Posts