14
नई दिल्ली(ए)। वर्षावनों के संरक्षण से उन इलाकों में रहने वाले लोगों की न केवल सांस की बीमारियों और तनाव में कमी आती है, बल्कि यह जैव विविधता व जलवायु के लिए भी अच्छा है। यह लोगों के समग्र स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालता है। यह जानकारी जर्नल कम्युनिकेशंस अर्थ एंड एनवायरनमेंट में प्रकाशित बॉन विश्वविद्यालय और ब्राजील में यूनिवर्सिडेड फेडरल डी मिनस गेरैस के अध्ययन में सामने आई है।