Home देश-दुनिया ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन है!’… महाराष्ट्र में BJP की जीत पर बोले फडणवीस

‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन है!’… महाराष्ट्र में BJP की जीत पर बोले फडणवीस

by admin

नई दिल्ली(ए)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में बीजेपी नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी की सफलता पर खुशी जाहिर की है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने परिणामों पर सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से:

फडणवीस का बयान: “मोदी है तो मुमकिन है”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझानों में महायुति गठबंधन को शानदार बढ़त मिलती देख देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!” इस बयान के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक और प्रभावशाली बताया। वर्तमान रुझानों के मुताबिक, महायुति गठबंधन 288 विधानसभा सीटों में से 221 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) सिर्फ 56 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

एक है तो ‘सेफ’ है !
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #Maharashtra #महाराष्ट्र

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024

बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा
लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन शानदार वापसी कर रहा है। बीजेपी को अब तक के रुझानों में 125 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है, जो पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद कमजोर पड़ गया था।

Share with your Friends

Related Posts