Home दुर्ग/भिलाई दूरसंचार विभाग में “सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह” का आयोजन

दूरसंचार विभाग में “सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह” का आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के दूरसंचार विभाग में सुरक्षा झंडे का ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वल्लित कर “सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह” का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम महाप्रबंधक दूरसंचार (प्रचालन) श्री प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल उपस्थित थे। विभागीय सुरक्षा अधिकारी, श्री एस भट्टाचार्य ने सभी उपस्थितों को सुरक्षा शपथ दिलाई, साथ ही विभागीय सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2021-22 में किये गए सुरक्षा संबंधित कार्यों का उल्लेख किया एवं विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं की जानकरी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रबीर कुमार सरकार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि दूरसंचार विभाग के उपकरण संचार, सुरक्षा और उत्पादन की दृष्टिकोण से संयंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जिस कारण दूरसंचार विभाग का कार्यक्षेत्र और दायरा काफी वृह्द है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि दूरसंचार विभाग ने अभी तक लगभग 7000 दिनों तक दुर्घटनारहित कार्य किया है और आने वाले समय में भी इसे आगे बढ़ाना है।

सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 26 मार्च 2022 को मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत विभाग) श्री प्रबीर कुमार सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक दूरसंचार (प्रचालन) श्री प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री संदीप यादव द्वारा सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताएं एवं उनके परिणाम की जानकारी दी गयी तथा अतिथियों एवं अध्यक्ष द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विभाग में कार्यरत श्री हेम चंद नेताम को बेस्ट सेफ्टी मैन के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह में आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर, स्लोगन, नारा कविता और निबंध लेखन प्रतियोगिता, व्यावसायिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान, अग्निशामक यंत्रों का प्रदर्शन एवं प्रस्तुति। विभाग द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोत्साहन सप्ताह में आयोजित सभी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं पूर्णतः हिंदी में आयोजित की गयी थी। कार्यक्रम का संचालन श्री एम एल शर्मा, श्री संदीप यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागीय सुरक्षा अधिकारी, श्री एस भट्टाचार्य द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts