सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा 26 मार्च, 2022 को प्रतिष्ठित “प्रधानमंत्री ट्राॅफी” छात्रवृत्ति वितरण समारोह 2020-2021 का आयोजन कलामंदिर में किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। समारोह में कुल 255 प्रतिभावान विद्यार्थियों को “प्रधानमंत्री ट्राॅफी” छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री ट्राॅफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। बीएसपी द्वारा “सेल व प्रधानमंत्री ट्राॅफी छात्रवृत्ति” के तहत कुल 40.26 लाख रुपये वितरित किये गये।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता सहित संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा मंचस्थ थे और इन्होंने छात्रवृत्ति का वितरण किया।
इसके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) यू के झा, आॅफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह के साथ ही संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित यूनियन के पदाधिकारीगण और भारी संख्या में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के पालकगण, शिक्षा विभाग के अधिकारी और कार्मिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने सारगर्भित सम्बोधन में मुख्य अतिथि व भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने छात्रवृत्ति पाने वाले भिलाई के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री दासगुप्ता ने आशा व्यक्त की कि यह छात्रवृत्ति आपको आगे बढ़ने का हौसला देगा और आपके कैरियर को गढ़ने में मदद करेगा।