Home खेल इस्पात फिटनेस सेंटर का दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

इस्पात फिटनेस सेंटर का दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

by Surendra Tripathi

सेल -भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस्पात भवन में आज दिनांक 22 मार्च, 2022 को इस्पात फिटनेस सेंटर का उद्घाटन संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट को साकार करते हुए बीएसपी प्रबंधन ने अत्याधुनिक फिटनेस मशीनों के साथ जीम की शुरूआत की गई। “फिटनेस एट वर्क” के उद्देष्य को पूरा करने के लिए “डोंट सिट, गेट फिट” के नारे के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में जिम का शुभारम्भ किया गया। यह एक अनुठा प्रयोग है। भिलाई इस्पात संयंत्र, सेल की पहली इकाई है जिसने कार्मिकों व अधिकारियों को फिट रखने के लिए कार्यस्थल पर फिटनेस सेंटर की शुरूआत की है।

इस्पात भवन के चौथे माले में स्थित इस जीम के उद्घाटन अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता के साथ-साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), श्री मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा तथा सेफी चेयरमेन व बीएसपी ओए के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर सहित संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

जीम के उद्घाटन अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात बिरादरी से फिट रहने का आव्हान करते हुए कहा कि हमें इस्पात निर्माण के साथ-साथ सेहत निर्माण पर भी ध्यान देना होगा। यह जीम हमारे वर्क लाइफ बैलेंस को साधने में मदद करेगा। साथ ही श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने यहां लगे विभिन्न उपकरणों में रूचि दिखाते हुए इन पर अभ्यास भी किया। विदित हो कि बीएसपी प्रबंधन ने इस्पात बिरादरी को फिटनेस का तोहफा देते हुए इसकी स्थापना की है। इस फिटनेस सेंटर में योग हेतु भी स्थान बनाया गया है जिससे लोग कसरत के साथ-साथ योगाभ्यास भी कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकगण तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) ने भी लोगों को संबोधित कर स्वस्थ रहने की अपील की।

Share with your Friends

Related Posts