Home खास खबर ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय देश-विदेश की सुर्खियों में

‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय देश-विदेश की सुर्खियों में

by Surendra Tripathi

हिन्दी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय देश-विदेश की सुर्खियों में बनी हुई है। बॉक्स आफिस पर यह फिल्म सफलता के नये रिकॉर्ड तो बना ही रही है साथ ही इस फिल्म की वजह से एक बार फिर से सिनेमाघरों पर दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है। कोरोना काल में सिनेमाघरों से दूर हुए दर्शक एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसा कम ही हुआ है जब शुद्ध मनोरंजन वाली फिल्म ना होने के बावजूद किसी फिल्म को देशभर में दर्शकों की एक समान प्रतिक्रिया मिल रही हो।

कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों को उनके गृह क्षेत्र से निकालने की मार्मिक कथा को ईमानदारी से पर्दे पर दिखाया गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है।

सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग तो रोते हुए दिखाई दिये। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही है। भाजपा शासित राज्यों में तो इस फिल्म को करमुक्त भी कर दिया गया है और मुख्यमंत्री तक यह फिल्में देख रहे हैं या देख चुके हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस फिल्म को करमुक्त करने की घोषणा कर चुके हैं।

Share with your Friends

Related Posts