रायपुर- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह से प्रदेश में सुखा राशन वितरण एवं खरीदी में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कोंडागांव जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सुखा राशन में भ्रष्टाचार करते पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है और उसी तरह से जिला मुंगेली एवं सूरजपुर में भी शासकीय नियमों एवं गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए सूखा राशन की खरीदी में भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच को लेकर आज विधानसभा में प्रश्न रखा गया जिस पर मंत्री जी ने स्वीकार किया और उसकी जांच कराएंगे और जांच होने पर आगे की कार्यवाही की जाएंगी। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि सूखा राशन को लेकर पूरे प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और प्रदेश सरकार इस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। प्रदेश सरकार अब बच्चों के हक को भी मार कर उनके हिस्से के पोषण आहार में भी लूट खसोट करने में लगी हुई है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।
पोषण आहार में भी लूट खसोट करने में लगी है प्रदेश सरकार: धरमलाल कौशिक
113
previous post