104
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च, 2022 को ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नारी सषक्तिकरण की दिषा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आदर्ष इस्पात ग्राम चंगोरी में सीएसआर विभाग ने साठ दिवसीय सिलाई प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महिलाओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक षिवराजन नायर ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सषक्त बनाया जाएगा उन्हें सिलाई प्रषिक्षण देकर रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समन्वय सीएसआर विभाग की कार्मिक सुश्री रजनी रजक ने किया।