132
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में आ गए थे। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में बीती एक जनवरी से 11 जनवरी के बीच लिए गए कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में सभी सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाए गए हैं। आइजीआइएमएस की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आइजीआइएमएस निदेशक डा. एनआर विश्वास, पटना कोर्ट के जस्टिस विकास जैन सहित सभी 40 सैंपलों का जांच कराई गई थी। इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है। राहत की बात यह है कि मुख्यमंत्री की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।