Home छत्तीसगढ़ धान भीगने के लिए सरकार दोषी, यह लापरवाही नहीं अपराध-बृजमोहन

धान भीगने के लिए सरकार दोषी, यह लापरवाही नहीं अपराध-बृजमोहन

by Surendra Tripathi

रायपुर.  धान खरीदी पर बोले बृजमोहन जब विपक्ष अच्छे सुझाव देता है उसको यह सरकार नहीं मानती, बाद में उसी कार्य को करने के लिए मजबूर होती है. एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करते तो हजारों करोड़ का धान भीगने से बच जाता. किसानों को भी अरबों का नुकसान सहना पड़ रहा है. इसके लिए सिर्फ कांग्रेस की सरकार दोषी है. जिनकी नीतियां हमेशा से गलत रही है. यह सिर्फ लापरवाही नहीं अपराध भी है. आने वाले समय पर जनता इस अपराध की सजा कांग्रेस को देगी. बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सबसे बड़ी शोषक सरकार है. किसानों की, नौजवानों की, मजदूरों की, महिलाओं की शोषक सरकार है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से दिवालिया सरकार है. 51000 करोड़ रुपए का लोन ले लिया. बजट का 20% केवल लोन पटाने और उसका ब्याज पटाने में खर्च कर रही है. कुल बजट का 7-8% पैसा पूंजीगत व्यय के लिए रखा जाता है, उसका 25% भी खर्च नहीं किया जाता. टेंडर के नाम पर पैसे खाए जाते हैं. उसके बाद काम नहीं हो रहा है करके निरस्त कर दिए जाते हैं.

Share with your Friends

Related Posts