Home खास खबर कौशल विकास 21 वीं सदी की बड़ी माँग- अनुराग ठाकुर

कौशल विकास 21 वीं सदी की बड़ी माँग- अनुराग ठाकुर

by Surendra Tripathi

शिमला-  21वीं सदी के कौशलों की कमी को दूर करने के लिए   सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री  अनुराग ठाकुर ने ड्रीम 11 के संस्थापक हर्ष जैन और एक्स बिलियन स्किल्स लैब के संस्थापक सम्यक चक्रबर्ती के साथ युवाओं को ‘भविष्य के रोजगार’ पर संबोधित किया।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम भारत को दुनिया के सबसे बड़े कुशल कार्यबल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं

21वीं सदी के कौशल विकास में एक अग्रणी उपक्रम ‘एक्स बिलियन स्किल्स लैब (एक्सबीएलएस)’ ने  हिमाचल प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए 21वीं सदी के कौशलों की पेशकश के लिए एटी स्किल्स हब के साथ भागीदारी की है। एटी स्किल्स हब युवाओं और उद्योगों के बीच की दूरी को कम करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इस पहल को लॉन्च करने के उद्देश्य से राज्य के 1 लाख से ज्यादा युवाओं की भागीदारी के साथ “21वीं सदी के कौशल : आपकी सफलता की कुंजी” पर एक संवाद का आयोजन किया गया।

अनुराग ठाकुर ने कहा “आज हिमाचल राज्य में युवा आबादी बढ़ रही है और मैं उन्हें 21वीं सदी के कौशल के साथ सक्षम बनाना चाहता हूं ताकि वे बदलते गतिशील और विकसित हो रहे डिजीटल कार्यस्थल के लिए खुद को तैयार कर सकें।

Share with your Friends

Related Posts