Home देश-दुनिया PM मोदी -सभी भारतीयों की अफगानिस्‍तान से सुरक्षित वापसी तय करने के दिए निर्देश

PM मोदी -सभी भारतीयों की अफगानिस्‍तान से सुरक्षित वापसी तय करने के दिए निर्देश

by Surendra Tripathi

नई दिल्‍ली- अफगानिस्तान के हालात को लेकर पीएम आवास पर मंगलवार को सात लोक कल्‍याण मार्ग (LKM) पर बड़ी बैठक हुुुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी(CCS)  की बैठक अफगानिस्तान को लेकर बैठक थी।

सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्‍तान स्थिति को लेकर पीएम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। वह देर रात तक स्थिति का जायजा ले रहे थे और जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो उन्हें अपडेट किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि जामनगर लौटने वाले सभी लोगों के लिए भोजन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में अफ़ग़ानिस्तान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।

Share with your Friends

Related Posts