Home देश-दुनिया मैं एक भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं: रतन टाटा

मैं एक भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं: रतन टाटा

by admin

नई दिल्ली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ दिन से टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर इस अभियान के लिए #भारतरत्नफाररतन टाटा हैशटैग भी चलाया जा रहा है। अब स्वयं रतन टाटा ने लोगों से कैंपेन को बंद करने की मांग करते हुए कहा है कि वह एक भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। रतन टाटा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘मैं सोशल मीडिया पर मुझे भारत रत्न देने की मांग करने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा विनम्र निवेदन है कि इस तरह के कैंपेन बंद कर दिए जाएं। मैं खुद को भारतीय होने और भारत के विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए भाग्यशाली मानता हूं।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment