Home राजनीति सरकारें तो बदलती रहती हैं, लेकिन दबाव में इस तरह ट्वीट करना गलत

सरकारें तो बदलती रहती हैं, लेकिन दबाव में इस तरह ट्वीट करना गलत

by admin

मुंबई। भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर पाप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट करने के बाद सियासत ही नहीं बालीवुड इंडस्ट्री, खेल जगत और आम जनता इस पर अपना प्रतिक्रिया दे रही हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- कृषि कानून सिर्फ देश का मामला नहीं रहा है, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने खुद अमेरिका जाकर कई बार ट्रंप सरकार कार्यक्रम किया था। कोरोना काल के बीच डोनाल्ड ट्रंप को भारत बुलाया गया था। नाजीवाद को लेकर पूरी दुनिया ने अपनी राय रखी तो इसमें गलत क्या है। अगर पीएम कहते हैं कि पूरी दुनिया एक ग्लोबल कम्युनिटी बन चुकी हैं तो इसमें गलत क्या है।
उन्होंने कहा- अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर समर्थन करता है तो इसमें विवाद क्यों है। रिहाना ने तो यही कहा कि इस पर मुद्दे पर बात क्यों नहीं हो रही है। 70 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहा है तो इसमें संप्रभुता की बात कहां आती है। वहीं बालीवुड और क्रिकेट स्टार्स के बयान पर शत्रुघ्न ने कहा हर किसी की स्वतंत्रता तो है, लेकिन भय, दबाव, जोर या घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं। अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता। ये राग दरबारी या राग सरकारी लोग हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है। बेटी सोनाक्षी सिन्हा के किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘सोनाक्षी बहुत संस्कारी और बहादुर लड़की है और सिद्धांतों पर बहुत अडिग रहती है। किसान परिवारों के लिए उसमें काफी संवेदना है। अगर स्टार्स प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो राजनीतिक न करें, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर करें।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment