Home छत्तीसगढ़ स्वालंबन की चिराग जलाती – चार बाई ध्रुव

स्वालंबन की चिराग जलाती – चार बाई ध्रुव

by admin

बलौदाबाजार :  स्वरोजगार के जरिये आत्मनिर्भर बनने की कोशिश में जिले के कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खपरी (आमाखोवा) के निवासी श्रीमती चार बाई ध्रुव ने अपने स्वयं के व्यवसाय करने के बारे में सोची। वह आर्थिक रूप से कमजोर एवं कृषक परिवार से संबंधित एवं कक्षा 12 वी तक की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद उन्होनें करीब 2 सालों तक अन्य के दुकान में काम करते हुए जीवन यापन व्यतीत कर परिवार के अजीविका चलाती थी।अपने काम के अनुभव और कुछ करने की चाह में एक फैंसी दुकान खोलने की ठानी पर पैसों की कमी एवं परिवार से पर्याप्त सहयोग नही मिलने पर निराशा ही हाथ लगी। इसी दौरान उन्हें राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में पता चला। उन्होनें विभाग कार्यालय में इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन किया। विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी उसे दी गई विभिन्न चयन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उन्हें इस योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कसडोल से 80 हजार रूपये राशि का ऋण स्वीकृत किया गया। आज चार बाई ध्रुव मार्च 2020 से ही गांव में ही अपने बेटे चिराग के नाम से फैंसी स्टोर्स का संचालन कर रही है। उन्होंने बताया फैंसी स्टोर्स से महीने में करीब औसतन 22 ये 25 हजार रूपये का व्यापार होता है। जिससे लगभग मुझे प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आर्थिक आमदनी सतत् रूप से प्राप्त हो रही है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment