Home खेल नटराजन ने प्यार और समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया

नटराजन ने प्यार और समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया

by admin

चेन्नई । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी के बाद अपने गृहनगर में हुए शानदार स्वागत से उत्साहित हैं। नटराजन ने इसके लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है। इसको लेकर नटराजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे गृहनगर चिनप्पमपट्टी में हुए स्वागत से मैं खुश था, अति आनंदित और बेहद हैरान। प्यार और समर्थन के लिए आभार।’’ नटराजन को देखने के लिए तमिलनाडु के सलेम जिले के सिनाप्पमपट्टी की सड़कों पर हजारों लोग मौजूद थे। इस दौरान नटराजन को रथ पर भी बैठाया गया जिसे सजे-धजे घोड़े खींच रहे थे। वहीं बैंड , बाजे के साथ लोग पटाखे भी चला रहे थे। नटराज एक नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया गए थे पर मुख्य तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण उन्हें खेलने का अवसर मिला जिसका उन्होंने पूर लाभ उठाया।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment