Home खेल लॉकडाउन के समय से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे थे शुभमन : राठौर

लॉकडाउन के समय से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे थे शुभमन : राठौर

by admin

नई दिल्ली । भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकार प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास हर सवाल का जवाब था। राठौर ने कहा कि शुभमन अपनी योजना के अनुसार ही खेल रहे थे। राठौर के अनुसार शुभमन लॉकडाउन के समय से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे थे। कोच ने कहा, ”मैंने सभी बल्लेबाजों से लॉकडाउन के दौरान बात की। हमारे पास बाकायदा योजना थी। हमने इस पर बात की थी कि गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करेंगे। गिल ने शॉर्ट बॉल को खेलने का अपना तरीका पहले ही खोज लिया था। पहली बात जो गिल ने कही थी वह यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शॉर्ट बॉल से निबटने का तरीका मेरे पास है।’ साथ ही कहा कि कि स्पिनर नाथन लायन को कैसे खेलना है, इसकी योजना भी शुभमन गिल के पास थी।
कोच ने कहा, ”अपनी योजना के बारे में शुभमन बेहद स्पष्ट थे। यदि कोई गेंदबाज शॉर्ट बॉल या लाइन लेंथ पर गेंद फेंकता तो वह शॉट नहीं खेल रहे थे। यदि कोई गेंदबाज उस तरफ गेंद फेंकता जहां से बाउंडरी करीब है तो वह छक्के का प्रयास करते।” साथ ही कहा कि उनके पास हर सवाल का जवाब था। शुभमन जानते थे कि वह क्या कर रहे हैं जबकि मेरे पास उनसे कहने या उन्हें बताने के लिए कुछ नहीं था। मैंने सिर्फ इतना कहा कि आगे बढ़ो। वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री ने राठौर से शुभमन की प्रगति के बारे में पूछा था। राठौर ने कहा कि कोच शास्त्री ने उनसे कहा था, ”क्या तुमने उसे शॉर्ट बॉल के बारे में बताया है। यह चरण हमारे लिए बहुत अहम है। इस पर राठौर ने शास्त्री को जवाब दिया कि गिल का कहना है कि यदि गेंद मेरी ऊंचाई से नीची होगी तो मैं उसे हिट करूंगा पर यदि गेंद लेंथ, हाइट पर होगी तो मैं कवर करूंगा।”

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment