Home राजनीति बिहार में अपराध पर तेजस्वी तल्ख तेवर

बिहार में अपराध पर तेजस्वी तल्ख तेवर

by admin

पटना । बिहार में अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें राज्य सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा राष्ट्रपति से करने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सड़क छोड़िए अब तो लोगों को घर में भी डर लगने लगा है। कहा कि सरकार के पास लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए एक महीना का समय है। वरना महागठबंधन के सारे विधायक राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे। आरोप लगाया कि पांच-छह दिन बीत जाने पर भी रूपेश हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। सवाल किया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की तरह पुलिस दोषियों को बचाने का काम तो नहीं कर रही। कहा कि अपराध से पूरे बिहार के लोग सहमे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था के सवाल पर 2005 से पहले के शासन का हवाला देते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर 2004 में अपराध के कुल एक लाख 15 हजार 216 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इनके शासनकाल के 15 वर्षों बाद अर्थात 2019 में अपराध के आंकड़े बढ़कर दो लाख 69 हजार 96 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े भी बिहार में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति की गवाही दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने रूपेश हत्याकांड में कुछ बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका जताई। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जितनी समीक्षा बैठकें कर रहे हैं, उतना ही क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment