85
पणजी । भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि बायो बबल से क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। अजहरूद्दीन ने यहां एक स्थानीय टूर्नामेंट से कहा कि मैचों से पहले पर्याप्त अभ्यास करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों वे (खिलाड़ी) योग और नियमित व्यायाम के सत्र कर रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें मैच से पहले तीन या चार दिन अभ्यास जरूर करना चाहिए। एक बार स्थिति में सुधार के बाद फिर बायो बबल नहीं होगा।’’ वहीं इससे पहले कई खिलाड़ियों का कहना है कि जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में रहने के कारण कई प्रकार की परेशानियां आती हैं।