Home खेल अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का फूटा गुस्सा

अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का फूटा गुस्सा

by admin

नईदिल्ली(ए)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हुए हैं। हमला मंगलवार दोपहर 2:30 बजे हुआ, जब कुछ पर्यटक घोड़े से पार्क घूमने गए थे। आतंकियों ने लोगों से पहचान पूछकर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।

क्रिकेट जगत में भी गुस्सा

इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में भी नाराज़गी है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बीसीसीआई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, तो उन्होंने साफ कहा कि बीसीसीआई पहले से ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है।

राजीव शुक्ला ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते, और आगे भी नहीं खेलेंगे। जब हम ICC टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत होता है।”

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट इतिहास

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-13 में एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेली थी, जब पाकिस्तान भारत दौरे पर आया था। भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज खेली थी। हाल ही में, भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिससे ICC को टूर्नामेंट के लिए दुबई में तटस्थ मैदान तय करना पड़ा।

Share with your Friends

Related Posts