Home व्यापार शेयर बाजार ने इतिहास रचकर नए साल का किया स्वागत, सेंसेक्स 48000 के करीब, निफ्टी 14,000 के पार

शेयर बाजार ने इतिहास रचकर नए साल का किया स्वागत, सेंसेक्स 48000 के करीब, निफ्टी 14,000 के पार

by admin

नई दिल्ली | साल के पहले दिन शेयर बाजार ने एक और इतिहास रच दिया। सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को एक नई ऊंचाई 47954.54 को छू लिया। वहीं निफ्टी भी 14,036.45 के स्तर को छू लिया। बता दें आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नए साल पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 171.60 अंकों की बढ़त के साथ 47,922.93 के स्तर पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 44.35 अंक की बढ़त के साथ 14,026.10 पर पहुंच गया। इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया।
गाड़ियों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई। इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट आई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment