Home देश-दुनिया आज 01 मई से 55 रूपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जाने आपके शहर में नई कीमतें

आज 01 मई से 55 रूपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जाने आपके शहर में नई कीमतें

by admin

नईदिल्ली(ए)। 1 मई 2025 से 19 किलोग्राम वजनी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिर कटौती की गई है. हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस महीने के रेट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर की कीमत घटकर ₹1747.50 हो गई है जो अप्रैल में ₹1762 थी.

मार्च 2025 में दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत ₹1803 थी जो अब घटकर ₹1747.50 हो गई है. यानी दो महीने में कुल ₹55.5 की राहत मिली है. सिर्फ पिछले महीने की तुलना में ही ₹14.5 कम कर दिया गया है जो होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए राहत की खबर है.

होटल-रेस्टोरेंट मालिकों को मिलेगा सीधा फायदा

19 किलो का गैस सिलेंडर आमतौर पर व्यावसायिक संस्थानों जैसे होटल ढाबे रेस्टोरेंट आदि में उपयोग होता है. इसकी कीमत घटने से इन व्यवसायों पर लागत कम होगी और संभव है कि मेन्यू के दाम में भी कटौती हो. इससे आम ग्राहकों को परोसे जाने वाले खाने-पीने के सामान सस्ते मिल सकते हैं.

देश के प्रमुख शहरों में नए सिलेंडर रेट

  • दिल्ली: ₹1762.00 → ₹1747.50
  • कोलकाता: ₹1868.50 → ₹1851.50
  • मुंबई: ₹1713.50 → ₹1699.00
  • चेन्नई: ₹1921.50 → ₹1906.00
  • घरेलू गैस सिलेंडर अप्रैल में हुआ था महंगा

    7 अप्रैल 2025 को सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की बढ़ोतरी की थी. यह वृद्धि उज्ज्वला योजना लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं – दोनों पर लागू की गई थी. यह बढ़ोतरी अप्रैल में आम उपभोक्ताओं के बजट को झटका देने वाली रही.

    उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं के लिए नए रेट

    • सामान्य उपभोक्ताओं के लिए: ₹803 → ₹853
    • उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए: ₹503 → ₹553

    यह कीमतें 14.2 किग्रा घरेलू सिलेंडर के लिए हैं जो हर महीने एक बार रसोई के बजट को प्रभावित करती हैं.

  • घरेलू सिलेंडर के शहरवार रेट

    • दिल्ली: ₹853.00
    • कोलकाता: ₹879.00
    • मुंबई: ₹852.50
    • चेन्नई: ₹868.50

    इन दरों में मई में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी मजदूर दिवस के मौके पर घरेलू उपयोगकर्ताओं को अभी राहत नहीं मिल पाई है.

Share with your Friends

Related Posts