Home देश-दुनिया 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है वक्फ संशोधन बिल , रिजिजू बोले- इसका विरोध करने वाले शक्तिशाली लोग

2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है वक्फ संशोधन बिल , रिजिजू बोले- इसका विरोध करने वाले शक्तिशाली लोग

by admin

नईदिल्ली(ए)। जिस वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में माहाैल गरमाया हुआ है उस बिल को 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है। सरकार पहले इसे लोकसभा में पेश करेगी। सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- हम संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। बिल पर संसद के बाहर खूब विचार-विमर्श हुए हैं। हमें सदन में बहस और चर्चा में भी जरूर भाग लेना चाहिए। रिजिजू ने कहा- बिल पर बनी जेपीसी ने लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा परामर्श प्रक्रिया का रिकॉर्ड बनाया है। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि लोगों को गुमराह न करें।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि इस बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों पर कब्जा कर बैठे हुए हैं। रिजिजू ने कहा कि इसका इसका विरोध करने वाले लोग शक्तिशाली हैं और वे भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं। रिजिजू ने आगे कहा, “मैं केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा केरल के सभी सांसदों से एक मंत्री और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के रूप में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के अनुरोध का स्वागत करता हूं।”

Share with your Friends

Related Posts